Indian Army भर्ती परीक्षा के बारे मे जानकारी

Indian Army में सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक और स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी (एविएशन और एम्युनिशन परीक्षक), सैनिक नर्सिंग सहायक और सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) तथा सैनिक ट्रेडमेन ऐसे कई पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाता हे। इसके लिए युवाओं को उसी साइट पर जाकर अपना आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जानिए इस भर्ती परीक्षा के बारे मे जानकारी दी गई है।

⇒आॅनलाईन Registration और आवेदन-
      – सेना में शामिल होने के लिए इच्छुक युवाओं को Notification आने के बाद   http://joinindianarmy.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर आपना ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन करना पडता है।

⇛पद/शैक्षणिक योग्यता/आयु सीमा/Height (Cms)/Chest/Weight- 


1. जनरल ड्युटी (Soldier General Duty)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification)-
  General Duty  के लिए अभ्यर्थी को 45 % प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 % प्रतिशत अंक होना जरूरी है।  बारहवीं कक्षा पास कर ली है तो दसवीं के अंक ही पर्याप्त होंगे।

आयु सीमा/Height (Cms)/Chest/Weight- 
General Duty  के लिए सत्रह वर्ष छह माह (17 1/2) से 21 वर्ष, कद (Height) 168 सेंटीमीटर, वजन 50 (Weight) किलोग्राम और सीना (Chest) 77/82 सेंटीमीटर होना चाहिए ।

2. लिपिक और स्टोर कीपर (Soldier Clerk / Store Keeper Technical)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification)-
           बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण रहना जरूरी है। अभ्यर्थी स्नातक अथवा उच्च शिक्षा उत्तीर्ण है तब भी बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर उनके चयन के बारे में विचार किया जाएगा।

आयु सीमा/Height (Cms)/Chest/Weight- 
           Clerk /Store Keepee के लिए  सत्रह वर्ष छह माह (17 1/2) से 23 वर्ष, कद (Height) 162 सेंटीमीटर, वजन 50 (Weight) किलोग्राम और सीना (Chest) 77/82 सेंटीमीटर होना चाहिए ।

 3/4.सैनिक तकनीकी और सैनिक एविएशन तथा एम्युनिशन परीक्षक  (Soldier (Technical) Aviation & Ammunition Examiner)

3.सैनिक तकनीकीSoldier (Technical)-
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification)-
 शैक्षणिक योग्यता अंग्रेजी भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित विषयों के साथ बारहवीं कक्षा निर्धारित है। – इसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं।

4.सैनिक एविएशन तथा एम्युनिशन परीक्षक Aviation & Ammunition Examiner)-
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification)-
शैक्षणिक योग्यता अंग्रेजी भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित विषयों के साथ बारहवीं कक्षा निर्धारित है। – इसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। 
                                OR
 मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल्स, कम्प्यूटर विज्ञान अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक से तीन वर्षीय डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा/Height (Cms)/Chest/Weight- 
सत्रह वर्ष छह माह (17 1/2) से 23 वर्ष, कद (Height) 167 सेंटीमीटर, वजन 50 (Weight) किलोग्राम और सीना (Chest) 77/81सेंटीमीटर होना चाहिए ।

5/6.सैनिक नर्सिंग सहायक और सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) केSoldier Nursing Assistant &Soldier Nursing Assistant Veterinary 


5.सैनिक नर्सिंग सहायकेSoldier Nursing Assistant-
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification)-
 पदों के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।  प्रत्येक विषय में कम से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
                           OR
यदि उम्मीदवार के पास बीएससी डिग्री (वनस्पति विज्ञान / प्राणीशास्त्र / जैव-विज्ञान) और अंग्रेजी है, तो कक्षा 12 वीं में प्रतिशत का निर्धारण बंद कर दिया गया है।

6.सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी)Soldier Nursing Assistant Veterinary-
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification)-
 पदों के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।  प्रत्येक विषय में कम से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा/Height (Cms)/Chest/Weight- 
Soldier Nursing Assistant के लिए अभ्यर्थी की आयु सत्रह वर्ष छह माह से 23 वर्ष तथा Soldier Nursing Assistant Veterinary के लिए 21 वर्ष निर्धारित है। कद 167 सेंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम और सीना 77/82 सेंटीमीटर होना चाहिए।

 7. सैनिक ट्रेड्समन Soldier Tradesmen
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qulification)-
 न्यूनतम आठवीं पास और दसवीं पास युवा भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।

आयु सीमा/Height (Cms)/Chest/Weight- 
 सत्रह वर्ष छह माह (17 1/2) से 23 वर्ष, कद (Height) 168 सेंटीमीटर, वजन 50 (Weight) किलोग्राम और सीना (Chest) 77/81 सेंटीमीटर होना चाहिए ।

अधिक जानकारी के लिए विजिटि करें ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *