स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन -SSC CHSL भर्ती और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरु

  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL   और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए Timetable जारी कीया है। CHSL  का नोटिफिकेशन  5 मार्च 2019 को और एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन  22 अप्रैल 2019 को जारी होगी।  पात्र उम्मीदवार नियत तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई, 2019 है। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार विज्ञप्ति 22 अप्रैल को जारी होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 अगस्त से 6 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।

पद का नाम : मल्टी टास्किंग स्टाफ
पिछले साल के कुल पदों की संख्या : 10674

पद का नाम : SSC CHSL Exam
पिछले साल के कुल पदों की संख्या : 5134


आयु सीमा
SSC CHSL – 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु Notification मे दिई हुई Date को 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाती है।

सामान्य (GEN) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष

ओबीसी (OBC) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष

एससी/एसटी (SC/ST) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष

शारीरिक अक्षम (PH) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष

MTS- 
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


शैक्षिक योग्यता
SSC CHSL-C

Notification के  मानक तिथि तक उम्मीदवार को लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

 डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण और एक विषय के रूप में गणित अनिवार्य होनी चाहिए।

MTS- 
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
SSC CHSL- 
आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि : 05/03/2019

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 05/04/2019
SSC MTS- 
आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि : 22 अप्रैल 2019

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 22 मई, 2019

स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) SSC CHSL परीक्षा-

                स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन LDC/JSA, Postal Assistant/Sorting Assistant और DEO के लिए  तीन स्तर की परीक्षा का हर साल आयोजन कराती है।

    MTS Exam- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में पेपर 1st और पेपर 2nd की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *