Railway Exam – 2019:; रेल्वे भर्ती -2019 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 10 मार्च से 16 मार्च 2019

आईडीबीआई बैंक को 21 जनवरी, 2019 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

लिंगायत समुदाय की प्रमुख महिला संत माते महादेवी का निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं।

संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में छह परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा।

विप्रो ने कोच्चि में अपना इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) लॉन्च किया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्‍थान के रेगिस्‍तान रेंज में देश में विकसित कम वजन का फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का सफल प‍रीक्षण किया।

चुनाव आयोग ने पोल पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने में मदद करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन “ऑब्जर्वर ऐप” शुरू किया है।

एनटीपीसी ने फ्लाई ऐश परिवहन के लिए भारतीय रेलवे के साथ एक समझौता किया है।

फॉर्मूला वन के रेस डायरेक्टर चार्ली व्हिटिंग का निधन हो गया है। वह 66 वर्ष के थे।

नीति आयोग और संयुक्‍त राज्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम (आईईएमएफ) की पहली कार्यशाला आयोजित की। यह फोरम भारत के ऊर्जा भविष्‍य के संबंध में विचारों के आदान-प्रदान, परिदृश्‍य परिचर्चा व योजना निर्माण के लिए एक मंच उपलब्‍ध करता है।

एम.आर.कुमार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अमेरिकी सीनेट ने देश की सर्वाधिक शक्तिशाली पीठों में से एक ‘‘डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’’ के न्यायाधीश पद के लिए भारतीय अमेरिकी नेओमी राव के नाम को मंजूरी दे दी ।

पाकिस्तानी वायु सेना ने जेएएफ थंडर लड़ाकू विमान से देश में विकसित ‘‘स्मार्ट अस्त्र’’ का सफल परीक्षण करने की घोषणा की है।

ऑस्ट्रियाई राजधानी वियना को लगातार 10 वें वर्ष “सबसे अधिक रहने योग्य शहरों के मर्सर के सूचकांक” में शीर्ष स्थान दिया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह बैंकों के साथ तीन साल की विदेशी विनिमय अदला-बदली व्यवस्था के तहत बैंकिंग प्रणाली में पांच अरब डॉलर की दीर्घावधि की नकदी डालेगा।

भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नागाह III 2019 जबल रेजिमेंट, निजवा, ओमान में प्रारंभ हुआ।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव विक्रम सहाय और महानिदेशक, प्रकाशन विभाग सुश्री साधना राउत ने लंदन पुस्‍तक मेले में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया। यह पुस्‍तक मेला 12 से 14 मार्च तक लंदन ओलम्पिया में आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए और विकलांग ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स इंडिया कांग्रेस 2019, 22-23 अगस्त, 2019 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

चेन्नई सिटी ने कोयंबटूर में 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप जीती।

संतोष झा को उज्बेकिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने राकेश मखीजा को तीन साल के लिए बैंक का गैर – कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया।

वेबसाइट होस्टिंग कंपनी गोडैडी ने आगामी क्रिकेट विश्व कप के लिए आधिकारिक प्रायोजक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।

अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला, आहार का 34 वां संस्करण – नई दिल्ली में शुरू हुआ है।

5 वीं एसएएफएफ महिला चैम्पियनशिप नेपाल के विराटनगर में शुरू हुई है।

वयोवृद्ध हिंदी समाचार वाचिका विनोद कश्यप का हाल ही में निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं।

जिनेदिन जिदान को 2022 तक स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के कोच के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में निर्माण श्रमिकों के लिए एक विशेष योजना “अटल आहार योजना” शुरू की है।

सेबी ने कॉरपोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निवेश पर 20% की सीमा वापस ले ली।

पाकिस्तान को मुस्लिम बहुलता वाले 57 देशों के प्रभावशाली समूह इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के संसदीय संघ की आम सभा का उपाध्यक्ष चुना गया है।

भारत और अमेरिका ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों ने सुरक्षा और नागरिक परमाणु सहयोग बढ़ाने के लिए भारत में 6 परमाणु बिजली संयंत्र लगाने का फैसला किया है.

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा अपनी 200वीं वनडे पारी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में 46 रन बनाकर हासिल की और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की.

एचडीएफसी बैंक 13 मार्च 2019 को 6 लाख करोड़ रुपये के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली तीसरी भारतीय कंपनी बन गई. पिछले एक साल में बैंक के शेयरों में करीब 20% की तेज़ी आई है.

दक्षिण कोरियाई सरकार ने वायु प्रदूषण का सामना करने के लिए कई बिल पास किए हैं जिनमें प्रदूषण को सामाजिक आपदा के तौर पर स्वीकारा गया है. इसके बाद, सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए आपातकालीन फंड इस्तेमाल कर सकती है.

चीन ने एक बार फिर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) घोषित होने से बचा लिया है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में इस प्रस्ताव के विरोध में अपने वीटो पावर (Veto Power) का इस्तेमाल कर ऐसा किया.

अल-नागाह III भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास श्रृंखला का तीसरा संस्करण है. इसका आयोजन ओमान में किया जा रहा है.

तमिलनाडु के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में अवस्थित इरोड जिले (पुराना नाम पेरियार) में उत्पादित हल्दी को भौगोलिक संकेतक या पहचान (GI)  का टैग मिला है.

जीव विज्ञानियों ने इंडोनेशिया के एक द्वीप में बीटल्स (Beetles) की 103 नई प्रजातियों की खोज की है. इनके नाम जीव विज्ञानियों और ग्रीक पौराणिक पात्रों के नाम पर तो रखे ही गए हैं, साथ ही इनमें से एक का नाम स्टारवार्स के कैरेक्टर ‘योडा’ के नाम पर रखा गया है.

भारतीय शोधकर्ताओं ने हाल ही में मेंढक की नई प्रजाति का पता लगाया है. मेंढक की यह प्रजाति केरल के दक्षिणी-पश्चिमी घाट में एक अस्थायी पोखर में पाई गई है.

विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने 50 पेंस का एक नया सिक्का जारी किया है. इस सिक्के को ‘ब्लैक होल सिक्का’ नाम दिया गया है. यह सिक्का स्टीफन हॉकिंग की रिसर्च से प्रभावित है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मंत्री वी जे थंकप्पन का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संयुक्त रूप से बांग्लादेश में विकास परियोजनाओं के लिए ई-पट्टिका का अनावरण किया। दोनों नेताओं ने बसों और ट्रकों की आपूर्ति, 36 सामुदायिक क्लीनिकों के उद्घाटन, 11 जल उपचार संयंत्रों और बांग्लादेश के लिए राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के विस्तार के लिए ई-पट्टिका का अनावरण किया।

रक्षा अनुसंधान एवं रक्षा संगठन (डीआरडीओ) ने पोखरण रेंज से गाइडेड पिनाक का सफल परीक्षण किया।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपरी) द्वारा प्रकाशित नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2014-18 में प्रमुख हथियारों का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातक हैं।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सी लालसावता ने मिजोरम के नवगठित लोकायुक्त के पहले अध्यक्ष के तौर पर शपथ ली।

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ और एक्जिम बैंक के सहयोग से भारत-अफ्रीका के बीच परियोजना साझेदारी पर सीआईआई-एक्जिम बैंक का 14वां सम्‍मेलन 17 से 19 मार्च, 2019 तक नई दिल्‍ली में आयोजित करेगा।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक विकास में उनके योगदान के लिए ‘यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार 2018’ से सम्मानित किया गया है। .

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत 11 वां सबसे बड़ा सोने का भंडार है।

संयुक्त अरब अमीरात ने एक दीर्घकालिक वीजा की घोषणा की है जो पेशेवरों, उद्यमियों और अत्यधिक प्रतिभाशाली छात्रों को 10 वर्ष तक राज्य में रहने की अनुमति देता है।

तीन बार की विश्व चैंपियन अमेरिकी साइकिल चालक केली कैटलिन का हाल ही में निधन हो गया। वह 23 वर्ष की थी।

नागेश ठाकुर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

किशन दान देवल को अर्मेनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

मोहम्मद शतेयह को फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है।
भारत के पर्यटन मंत्रालय ने बर्लिन में 6 से 10 मार्च तक आयोजित हुए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज़्म अवार्ड्स 2019 में टीवी सिनेमा स्पॉट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है.

भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) ने 11 मार्च 2019 को स्वदेश निर्मित मल्टीबैरल पिनाक रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. यह लंबी दूरी से दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने में सक्षम है.

 स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि भारत हथियार आयात करने वाले देशों में दूसरे स्थान पर आता है. पहले स्थान पर सऊदी अरब है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह, अनिल कुमार मणिभाई नाइक को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया.

विश्व बैंक ने बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना (DRIP) के तहत छह राज्यों में 220 से अधिक बड़े बांधों के पुनर्वास और आधुनिकीकरण के लिये 137 मिलियन डॉलर (लगभग 960 करोड़ रुपए) का अतिरिक्त वित्तपोषण प्रदान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने 11 मार्च 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संयुक्त रूप से बांग्लादेश में चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं.

ताइवान में साल 2013 में आधिकारिक तौर पर लुप्त घोषित की गई चीते की ‘फॉर्मोसन क्लाउडेड’ प्रजाति करीब 36 साल बाद देखी गई है.

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को मौजूदा 14% से बढ़ाकर 27% करने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है जिससे राज्य में अब कुल आरक्षण 63% हो गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के दौरान अल्पकालिक फसल ऋण को लेकर दो फीसदी की ब्याज सहायता (सब्सिडी) के संदर्भ में बैंकों के लिए नियमों को अधिसूचित किया.

 केंद्र सरकार ने कैंसर के इलाज में काम आने वाले 390 गैर-अनुसूचित दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य में 87 प्रतिशत तक कमी कर दी है. इससे इन दवाओं का इस्तेमाल करने वाले मरीजों को सालाना 800 करोड़ रुपये की बचत होगी.

उत्तराखंड केमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के निकट झाझरा में ‘साइंस सिटी’ का शिलान्यास किया। यह देश की पांचवीं साइंस सिटी है ।

कांग्रेस के पूर्व सांसद सुन्दरलाल तिवारी का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।

चीन की लियू होंग, 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा को चार घंटे से कम समय में पूरा करने वाली दुनिया की पहली महिला बनी।

चीन की चेन यूफेई ने ताइवान की ताई त्ज़ू यिंग को हराकर आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीता है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मलयाली अभिनेता मोहनलाल, पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर, अकाली दल के नेता सुखदेव ढींढसा और पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोंपरांत) सहित 47 जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा।

जापान के केंटो मोमोटा ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता है।

116 वर्ष की एक जापानी महिला केन तनाका को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के रूप में सम्मानित किया गया है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को “पीस विश्वविद्यालय” द्वारा “भारत में कानून के नियम, लोकतंत्र और सतत विकास” में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है।

मुंबई के युवा नौकाचालक उपामन्यु दत्ता ने सिंगापुर में समाप्त हुई लेजर एशियाई नौकायन चैम्पियनशिप की पुरूषवर्ग की लेजर स्टैंडर्ड रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया।

चुनाव आयोग के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार देशभर में कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जायेंगे. चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है जबकि मतगणना 23 मई को होगी.

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को मौजूदा 14% से बढ़ाकर 27% करने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है जिससे राज्य में अब कुल आरक्षण 63% हो गया है.

अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल ने चिली में ओर्का व्हेल की प्रजाति का पता लगाया है जो दुर्लभ किलर व्हेल की नई प्रजाति हो सकती है.

 चुनाव आयोग ने अभिनेता-नेता कमल हासन की मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘बैटरी टॉर्च’ चुनाव चिन्ह दिया है.

केंद्र सरकार ने सूरत (गुजरात) में मेट्रो रेल परियोजना को मंज़ूरी दे दी है जिसके तहत कुल 40 किलोमीटर से अधिक के दो मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इस परियोजना को 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसकी अनुमानित लागत 12,020.32 करोड़ रुपये है.

 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा 116 साल की जापानी महिला काने तनाका को विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा गया है.

राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य प्राधिकरण ने हाल ही में 390 गैर-अनुसूचित कैंसर दवाओं के दाम में 87% की कमी की है. प्राधिकरण ने दवा निर्माताओं तथा अस्पतालों को ट्रेड मार्जिन फार्मूला के आधार पर कीमतों को संशोधित करने के लिए कहा है.

मोहम्मद शतेयह को 10 मार्च, 2019 को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास द्वारा फिलिस्तीन के नए प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया गया.

केरल के इडुक्की जिले में मिलने वाले मरयूर गुड़ को हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है. मरयूर गुड़ का निर्माण सदियों से पारंपरिक विधि द्वारा किया जाता है.

चुनाव आयोग ने 10 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. अप्रैल और मई में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे.

कविंदर सिंह बिष्ट ने फिनलैंड के हेलसिंकी में 38 वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने “सबका साथ सबका विकास” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषणों का एक संग्रह पुस्तक का विमोचन किया।

पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2019 में टीवी सिनेमा स्पॉट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है।

राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन-2019 का आयोजन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 2019 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम शुरू किया है।

भारत-जापान अंतरिक्ष संवाद नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 10 मार्च को अपना 50 वां स्थापना दिवस मनाया।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 11 मार्च 2019 को अपना 34 वां स्थापना दिवस मनाएगा।
राजनीतिक जीवन में निरंतर योगदान के लिए लंदन के मेयर सादिक खान को ब्रिटेन का ‘पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया।

भारतीय अमेरिकी टेलीविजन हस्ती एवं खाद्य विशेषज्ञ पद्मा लक्ष्मी को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की नई ‘गुडविल एम्बेसेडर’ नियुक्त किया गया है और वह विश्वभर में असमानता एवं भेदभाव के खिलाफ एजेंसी की लड़ाई का समर्थन करेंगी।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने असम के डिब्रूगढ़ में दूषित जल निकासी प्रणाली को दूरुस्त करने के लिए 2.6 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त ऋण देगा। यह ऋण असम शहरी बुनियादी ढांचा निवेश कार्यक्रम के तहत दिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन हवाईअड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया ।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग को वित्त सचिव नामित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ मेट्रो के उत्तर-दक्षिणी कॉरीडोर का कानपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया।

आशु खुल्लर को सिटी बैंक इंडिया का सीईओ के रूप मे नियुक्त किया गया है।

जगदीश मुखी को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि इस साल सितंबर तक 6,440 से अधिक स्टेशनों पर वाईफाई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *