करंट अफेअर्स (Current Affairs) Daily – 15 मार्च 2019


एम.आर.कुमार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अमेरिकी सीनेट ने देश की सर्वाधिक शक्तिशाली पीठों में से एक ‘‘डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’’ के न्यायाधीश पद के लिए भारतीय अमेरिकी नेओमी राव के नाम को मंजूरी दे दी ।

पाकिस्तानी वायु सेना ने जेएएफ थंडर लड़ाकू विमान से देश में विकसित ‘‘स्मार्ट अस्त्र’’ का सफल परीक्षण करने की घोषणा की है।

ऑस्ट्रियाई राजधानी वियना को लगातार 10 वें वर्ष “सबसे अधिक रहने योग्य शहरों के मर्सर के सूचकांक” में शीर्ष स्थान दिया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह बैंकों के साथ तीन साल की विदेशी विनिमय अदला-बदली व्यवस्था के तहत बैंकिंग प्रणाली में पांच अरब डॉलर की दीर्घावधि की नकदी डालेगा।

भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नागाह III 2019 जबल रेजिमेंट, निजवा, ओमान में प्रारंभ हुआ।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव विक्रम सहाय और महानिदेशक, प्रकाशन विभाग सुश्री साधना राउत ने लंदन पुस्‍तक मेले में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया। यह पुस्‍तक मेला 12 से 14 मार्च तक लंदन ओलम्पिया में आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए और विकलांग ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स इंडिया कांग्रेस 2019, 22-23 अगस्त, 2019 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

चेन्नई सिटी ने कोयंबटूर में 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप जीती।

संतोष झा को उज्बेकिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *