रेलवे (RRB) NTPC भर्ती 2019 (RRB/CEN 01/2019) नोटिफिकेशन जारी, 30000 पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

 रेलवे भर्ती बोर्ड्स ने RRB NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। रेलवे (RRB) NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 1 मार्च 2019 से शुरू कर दी है.
  योग्य उम्मीदवार RRB NTPC 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन संम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. उम्मीदवार विभिन्न रेलवे जोन के वेबसाईट से  आवेदन कर सकते हैं.
     रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में कुल 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती किये जाने की घोषणा की थी. जिसमें से फरवरी-मार्च 2019 तक प्रथम चरण के दौरान 1,31,428 पदों पर भर्ती कर लिया जायेगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार के माध्यम से 1 लाख 30 हजार रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन संख्या RRB/CEN 01/2019, RRB/CEN 02/2019, RRB/CEN 03/2019 एवं RRC/CEN 04/2019 के अंतर्गत अधिसूचना जारी किया है.
शैक्षिक योग्यता- 
A) 12 वीं (+2 स्टेज) की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता या इसकी समकक्ष परीक्षा और आयु 01.07.2019 को 18 से 30 वर्ष के बीच।
1 Junior Clerk cum Typist –   Initial pay (Rs.)19900
 2 Accounts Clerk cum Typist – Initial pay (Rs.)19900
3 Junior Time Keeper – Initial pay (Rs.) 19900
4 Trains Clerk – Initial pay (Rs.) 19900
5 Commercial cum Ticket Clerk – 21700
B) विश्वविद्यालय की डिग्री की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता या इसके समकक्ष और आयु 18 से 33 वर्ष के बीच 01.07.2019 को।
1 Traffic Assistant —   Initial pay (Rs.)25500
2 Goods Guard —   Initial pay (Rs.) 29200
3 Senior Commercial cum Ticket Clerk —   Initial pay (Rs.) 29200
4 Senior Clerk cum Typist —   Initial pay (Rs.)29200
5 Junior Account Assistant cum Typist —   Initial pay (Rs.) 29200
6 Senior Time Keeper —   Initial pay (Rs.) 29200
7 Commercial Apprentice —   Initial pay (Rs.)35400
8 Station Master —   Initial pay (Rs.)  35400
नकारात्मक अंकन: सीबीटी में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों की 1 / 3rd की कटौती प्रत्येक गलत जवाब  के लिए की जाएगी
परीक्षा शुल्क-
महत्वपूर्ण तिथीयां-


Online Application-





Zonewise पदो कि संख्या-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *