केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) – 01 अगस्त 2018 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

सीबीएसई ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा (सितंबर) 2018 हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार सीटेट के आधिकारिक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सीटेट 2018 हेतु पात्रता-कक्षा 1 – 5 (प्राथमिक स्तर) के शिक्षक: 
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे या उत्तीर्ण ।

कक्षा 6 – 8 (प्राथमिक स्तर) के शिक्षक: 

  • स्नातक ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

आयु सीमा: CTET के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।              


केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क-
                         केवल पेपर I या  II   दोनों पेपर – I और II
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग      – 700/-                   1200/-


अनु.जा/अनु.ज.जा./विशिष्ट   – 350 /-                    600/- 
प्रकार से सक्षम व्यक्ति

सीटेट परीक्षा 2018 की महत्त्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि: 01-08-2018 (Wednesday) to 27-08-2018 (Monday) upto 17:00 hrs
-चलान या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 30-08-2018 (Thursday) Before 03:30 PM*
उम्मीदवारों की अंतिम स्थिति – जिन उम्मीदवारों का शुल्क प्राप्त हो जायेगा, उन उम्मीदवारों के विवरण एवं स्थिति की जाँच – 04-09-2018 (Tuesday)
विवरण में ऑनलाइन संशोधन की अवधी :06-09-2018 (Tuesday) 


आवेदन पत्र CTET की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Link Online Application

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *