Railway Exam – 2019:; रेल्वे भर्ती -2019 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 3 मार्च से 09 मार्च 2019

नाइट फ्रैंक के प्राइम इंटरनेशनल रेजिडेंशियल इंडेक्स के अनुसार, मुंबई को दुनिया के सबसे महंगे प्रधान आवासीय संपत्ति बाजार में 16 वें स्थान पर रखा गया है।

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) ने वर्ष 2018 के लिए आकार और क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के लिए प्रतिष्ठित एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) पुरस्कार जीता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में एक, दो, पांच, दस और बीस रुपये के नेत्रहीनों के अनुकूल सिक्के की नई श्रृंखला जारी की।
नवीनतम मॉन्स्टर सैलरी इंडेक्स (एमएसआई) के अनुसार, देश में महिलाएं पुरुषों की तुलना में 19 फीसदी कम कमाती हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के उप महानिदेशक सौम्या स्वामीनाथन को डब्ल्यूएचओ का मुख्य वैज्ञानिक नामित किया गया है।
बीबीसी संवाददाता प्रियंका दुबे को वर्ष 2018 के लिए उत्कृष्ट महिला पत्रकार का चमेली देवी जैन पुरस्कार दिया जायेगा।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक बैंकश्योरेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
औसाफ सईद को सऊदी अरब में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारत ने भारतीय नौसेना के लिए 10 साल की अवधि के लिए परमाणु सक्षम हमले वाली पनडुब्बी को पट्टे पर लेने के लिए रूस के साथ $ 3 बिलियन के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अनुसार, उसने 2014 से 64 मिलियन रूपए वैश्विक कार्ड जारी किए।
जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2019-20 में 7 प्रतिशत से नीचे रह सकती है।
संयुक्त राष्ट्र, भारत ने खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के नए महानिदेशक के पद के लिए नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद को नामित किया है।
किरण अग्रवाल को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का एलएनजी आयात टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित किया। यह तमिलनाडु के एन्नोर में 5,150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
भारत ने उत्तराखंड आपदा पुनरुद्धार परियोजना के लिए अतिरिक्त वित्त पोषण हेतु 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
डीबीएस बैंक ने अहमदाबाद में अपनी पहली शाखा का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में इंटरमोडल स्टेशन (आईएमएस) के विकास के लिये आधारशिला रखी। इसका निर्माण 1,588.81 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
अजीत कुमार मोहंती को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) का निदेशक नियुक्त किया गया है।
आईआरडीएआई और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत पर संयुक्त कार्यदल का गठन किया है।
देश में संक्रामक रोग एड्स की रोकथाम में मिली सफलता को देखते हुए एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने तथा इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 6434 करोड़ रुपये मंजूर करने का निर्णय लिया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी द्वारा हाल ही में ‘युवाश्री अर्पण’ योजना की घोषणा की गई. इस योजना के तहत राज्य के 50 हजार युवाओं को सरकार की ओर से निजी उद्यम शुरू करने के लिए एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने जम्मू-कश्मीर में मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कीरू पनबिजली परियोजना (624 मेगावाट) के निर्माण के लिए निवेश करने को मंजूरी दे दी है.
जापानी आर्किटेक्ट अराता इसोजाकी को प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है. वे इस पुरस्कार को जीतने वाले 46वें व्यक्ति तथा आठवें जापानी आर्किटेक्ट हैं.
भारत ने 10 साल की अवधि के लिए भारतीय नौसेना के लिए परमाणु क्षमता से संपन्न हमलावर पनडुब्बी पट्टे पर लेने के लिए रूस के साथ तीन अरब डॉलर का समझौता किया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है. इन मंदिरों का प्रबंधन और प्रशासन यह समिति ही संभालती है.
 सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने 08 मार्च 2019 को अयोध्या मामले को आपसी बातचीत से सुलझाने के लिए मध्यस्थता को मंज़ूरी देते हुए तीन सदस्यीय पैनल का गठन कर दिया.
मिज़ोरम के राज्यपाल के. राजशेखरन ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बाद 08 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल, असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी के पास मिज़ोरम का अतिरिक्त कार्यभार होगा.
वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) और पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट के तहत ना आने वाले कर्मचारियों की 20 लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स फ्री कर दी है. इससे पहले मार्च 2018 में ग्रैच्युटी राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई थी.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में बक्सर (बिहार) के चौसा में 660-660 मेगावाट के दो ताप विद्युत संयंत्रों को मंज़ूरी दे दी गई. बतौर रिपोर्ट्स, 10,439.09 करोड़ रुपये की इन ताप विद्युत परियोजनाओं से उत्पादित होने वाली बिजली का 85 फीसदी हिस्सा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड खरीदेगी.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं। अमेज़न जेफ बेजोस इस सूची में पहले स्थान पर हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘स्विफ्ट’ से जुड़े नियमों तथा अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और केनरा बैंक पर कुल 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एस ए बोवडे को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया।
ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने के लिये शुरू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (एनआरईटीपी) के वित्तपोषण के लिये भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ 25 करोड़ डालर का समझौता किया है।
सरकार ने आरईसी (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी वी रमेश को राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक नियुक्त किया है।
भारत और ओमान के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास “अल नागाह III” 12 से 25 मार्च 2019 तक ओमान की जबल अल अखदर पहाडि़यों में आयोजित किया जाएगा।
भारत सरकार, छत्‍तीसगढ़ राज्‍य सरकार और विश्‍व बैंक ने राज्‍य के व्‍यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे साल इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक कार्यक्रम में ‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड’ 2019 प्रदान किये।
पुनीत रॉय कुंडल को ट्यूनीशिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वस्त्रल से प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के अडालज में अन्‍नपूर्णा धाम न्‍यास में शिक्षण भवन एवं विद्यार्थी भवन की आधारशिला रखी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीनर धनंजय कुमार का हाल ही में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर परियोजना बीओएलडी-क्‍यूयआईटी (बॉर्डर इलेक्‍ट्रॉनिकली डोमिनेटेड क्‍यूआरटी इंटरसेप्‍शन तकनीक) का उद्घाटन किया।
अंतर्राष्ट्रीय खेल एक्सपो, ‘स्पोर्टएक्स केरल-2019’, तिरुवनंतपुरम के जिमी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 20 रुपये के नए सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया है.
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली का पहला कॉमन मोबिलिटी एप्प वन दिल्ली (One Delhi)लॉन्च किया. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 7 मार्च, 2019 को पूरे भारत में जनऔषधि दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सुधारों को प्रेरित करने वाली महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित अभियान ‘वेब वंडर वुमेन’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. इंदौर को लगातार तीसरे वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने देश भर में 22 जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की. इन स्टेशनों का उपयोग भूकंप की दृष्टि से खतरनाक क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किया जाएगा, इससे मानचित्रण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
रूसी संसद ने एक कानून पास किया है जिसके तहत सरकार या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अपमान करने पर 15 दिनों की जेल या 1.06 लाख रुपये जुर्माना हो सकता है.
वेनेज़ुएला की सरकार ने जर्मनी के राजदूत डेनियल क्रीनर को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है.
 वाणिज्य और उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 06 मार्च 2019 को नवी मुंबई में इंडिया ज्वेलरी पार्क का शिलान्यास किया. द इंडिया ज्वैलरी पार्क देश में अपनी तरह का पहला आभूषण पार्क है.
पत्रिका ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात कही गई है कि मनुष्य द्वारा लगातार बढ़ रहे भूमि इस्तेमाल का खामियाजा अन्य जीवों को भुगतना पड़ सकता है. अध्ययन में यह पाया गया कि मनुष्यों द्वारा भूमि प्रयोग बढ़ाए जाने से आगामी 50 वर्ष में 1700 प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा बढ़ने की आशंका है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्कूली बच्चों के लिए “युवा विज्ञानी कार्यक्रम” शुरू किया है।
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) और भारत सरकार ने आंध्र प्रदेश ग्रामीण सड़क परियोजना के वित्तपोषण के लिए 455 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण पर हस्ताक्षर किए।
संजीव कोहली को तंजानिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
शकुंतला डी. गैमलिन ने मध्य प्रदेश के सीहोर में ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान’ की आधारशिला रखी।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने नई दिल्ली में “दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना (डीडीआरएस)” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
नरेंद्र नाथ सिन्हा को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
सीआईएसएफ ने ‘एकल लाइन साइकिल परेड’ में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं।
दूसरी एशियाई राइनो रेंज देशों की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।
राहुल भारद्वाज ने नैरोबी में हमवतन अमन फरघ संजय को हराकर केन्या ओपन फ्यूचर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है।
इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (आईपीआरडी) – 2019 का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित होगा।
हाल ही में असम में राइस नॉलेज बैंक की शुरुआत हुई है. यह एक कृषि वेब पोर्टल है जो चावल उत्पादन प्रौद्योगिकियों और तकनीकों, उत्पादन के सर्वोत्तम तरीकों और राज्य कृषि के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिये समर्पित है.
केंद्र सरकार ने पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तीन साल की अवधि के लिये उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दी है.
वित्त मंत्रालय ने हाल ही में केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों (CPSEs) की गैर-प्राथमिक परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण में तेज़ी लाने हेतु निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के तहत एक विशेष सेल स्थापित करने की योजना बनाई है.
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और विश्व बैंक ने 05 मार्च 2019 को नई दिल्ली में व्यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये.
उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के लिए 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता के लिए केंद्र सरकार, उत्तराखंड सरकार और विश्व बैंक के बीच एक त्रिपक्षीय ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गये हैं.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, थलसेना की 10 शाखाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दिया जाएगा और वह रिटायरमेंट की उम्र तक काम कर सकेंगी. इससे पहले सेना की इन 10 शाखाओं में महिलाओं के लिए केवल शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) का प्रावधान था. एसएससी के तहत भर्ती महिलाओं को मेरिट के आधार पर स्थाई कमीशन मिलेगा.
अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी के संकेतों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2019 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य घटा दिया है और इसके 6% से 6.5% रहने का अनुमान जताया है.
फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक को-फाउंडर मार्क ज़करबर्ग को पछाड़कर 21 वर्षीय अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं. ज़करबर्ग ने यह उपलब्धि 23 साल की उम्र में हासिल की थी.
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण हर घंटे करीब 800 लोगों की मौत हो रही है.
पुलवामा हमले के बाद वैश्विक मंच से लगातार आलोचना झेल रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने एक और झटका दे दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को मिलनेवाली वीजा अवधि को 5 साल से घटाकर 3 महीने का कर दिया है.
भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है।
गौहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजित सिंह को ओडिशा का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है।
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। वह अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति द्वारा शुरू किये गये इस पुरस्कार को पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
कुवैत के शेख अहमद अल फहाद अल सबाह को एशिया की शक्तिशाली ओलंपिक परिषद (ओसीए) का फिर से अध्यक्ष चुना गया।
भारतीय अमेरिकी मेधा नरवेकर को पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष और सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग, मेलजोल और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से एक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सम्प्रीति’8वां संस्करण, एक समारोह के साथ शुरू हुआ। ‘सम्प्रीति 2019’ बांग्लादेश के तंगेल में आयोजित किया जा रहा है जो 15 मार्च तक चलेगा।
नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत मोहन अधिकारी का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
प्रणय कुमार वर्मा को वियतनाम में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
रॉयटर्स के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित फोटोग्राफर यन्नीस बहराकिज़ का निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस त्सित्सिपास को हराकर अपने करियर का 100 वां एटीपी (पेशेवर टेनिस संघ ) एकल टेनिस खिताब जीता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019-2020 को निर्माण प्रौद्योगिकी का वर्ष घोषित किया हैं।
नवाचार और शासन पर डॉ ए. पी. जे अब्दुल कलाम शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
अर्ध-चालक और लेजर प्रौद्योगिकियों में अपने काम के लिए नोबेल भौतिकी पुरस्कार जीतने वाले रूसी वैज्ञानिक ज़ोएर्स अल्फेरोव का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस वर्ष से स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम”  (YUVIKA) नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से अंतरिक्ष कार्यकलापों के उभरते क्षेत्रों में छात्रों की रुचि जगाना है.
पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर काम करने वाले संगठन आईक्यूएयर एयरविज़ुअल और ग्रीनपीस द्वारा संयुक्त रूप से किये गये अध्ययन में पाया गया कि दिल्ली विश्व की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी है. जबकि, गुरुग्राम विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में अव्वल है.
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन किया. भारत-रूस (इंडो-रशिया) राइफल प्राइवेट लिमिटेड भारत की आयुध फैक्टरी और रूस के प्रतिष्ठान का जॉइंट प्रोजेक्ट है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद से स्वदेश निर्मित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का शुभारंभ किया. लोगों को देशभर में मेट्रो सेवाओं और टोल टैक्स समेत कई तरह के परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए यह सेवा आरंभ की गई है.
 केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने हाल ही पी.के. बेजबरुआ को पुनः टी बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किये जाने को मंज़ूरी दी. वे टी बोर्ड के पहले गैर-आईएएस चेयरमैन हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है.
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कर्णाटका बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक और करूर वैश्य बैंक पर कुल 11 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है. स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया है. स्विफ्ट वित्तीय संस्थानों द्वारा कोड प्रणाली का इस्तेमाल करके जानकारी-निर्देशों को सुरक्षित रूप से भेजने वाला मेसेजिंग नेटवर्क है.
 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी कुंभ मेला 2019 में एक हफ्ते में 3 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं. सबसे ताज़ा रिकॉर्ड एक साथ कई जगहों पर सर्वाधिक लोगों द्वारा ज़मीन पर झाड़ू लगाने का बना है. इससे पहले, मेले में ‘सर्वाधिक बसों की परेड’ और ‘8 घंटे में एक हैंडप्रिंटिंग पेंटिग में सर्वाधिक लोगों का योगदान’ के रिकॉर्ड बने थे.
अमेरिका स्थित इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी के मुताबिक, पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से भारत को सालाना 2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है. वहीं, पटाखों से होने वाले प्रदूषण से करीब 50,000 करोड़/वर्ष का नुकसान होता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने झारखंड में अडानी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है. उद्योगपति गौतम अडानी की अदाणी पावर ने 425 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस परियोजना को लगाने के लिए सरकार से मंज़ूरी मांगी थी. गौरतलब है कि इस परियोजना की सारी बिजली बांग्लादेश को निर्यात की जाएगी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में ‘मन की बात – रेडियो पर एक सामाजिक क्रांति’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
शशांक शेखर ने काठमांडू में आयोजित नेपाल के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) ओपन मैराथन और रन फॉर फ़न की 10 किलोमीटर की दौड़ जीती हैं।
अजय नारायण झा 15 वें वित्त आयोग में सदस्य के रूप में शामिल हो गए हैं।
सरकार ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में “सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स” की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सर्बानंद सोनोवाल ने शिवसागर जिले, असम में 70 मेगावाट के सौर पार्क की आधारशिला रखी है।
तीसरी भारत-जापान साइबर वार्ता टोक्यो में आयोजित की गई।
एयर मार्शल आर डी माथुर ने भारतीय वायु सेना के पूर्वी वायु कमान का प्रभार ग्रहण किया।
योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन का नौवां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार ने पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला।
सीएसओ के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-2019 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृधि दर 6.6 प्रतिशत पर रही है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच एक संयुक्त अभ्यास “मैनामाती मैत्री एक्सरसाइज 2019’ त्रिपुरा में संपन्न हुई।
मूडीज ग्लोबल मैक्रो आउटलुक के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2019 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान है।
रवनीत गिल ने यस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है।
पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को तीन साल के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता काजी मोहम्मद अफजल का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने उससे जुड़े वाहन चालकों के निशुल्क उपचार के लिए सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के साथ साझेदारी का करार किया है।
सातवीं क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी अंतर-सत्र मंत्रिस्‍तरीय बैठक (आरसीईपी आईएसएसएल एमएम) कंबोडिया के सिएम रीप में आयोजित हुई।
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने मुम्‍बई मेट्रो रेल प्रणाली की दो लाईनों को चालू करने के लिए $ 926 मिलियन ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भारत निर्माण प्रौद्योगिकी – 2019 प्रदर्शनी और सम्मेलन का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *